पांच साल हर घर में पहुंचाएंगे शुद्ध पेय जल: शेखावत

By: Jun 11th, 2019 5:10 pm

 

पांच साल हर घर में पहुंचाएंगे शुद्ध पेय जल: शेखावत

 केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि सरकार जल संरक्षण तथा भूजल स्तर बढाने की योजना पर काम कर रही है और अगले पांच साल में हर घर में शुद्ध पेय जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राज्यों के जल से संबंधित मामलों के मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में वर्तमान में 18 फीसदी घरों तक ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध है और 2024 तक हर घर को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। सम्मेलन में पश्चिम बंगाल का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था और श्री शेखावत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए अच्छा काम किया है और वहां 99 फीसदी घरों में पेयजल पहुंचाया जा रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ, झारखंड जैसे कई राज्य हैं जहां सिर्फ पांच प्रतिशत घरों तक ही शुद्ध पेयजल उपलब्घ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए केंद्र संबद्ध राज्यों के साथ मिलकर काम करेगी।केंद्रीय मंत्री ने जल को भविष्य का सबसे बड़ा संकट बताया और कहा कि इस संकट का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए पानी के संरक्षण पर ध्यान देना होगा। पानी को बेकार होने से बचाना पड़ेगा और जल संचयन के लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर विशेष योजना पर काम करने की जरूरत है ताकि देश की आबादी की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा सके। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App