पानीपत की टीम ने जीता कबड्डी ओपन टूर्नामेंट

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

सोलन —मां शूलिनी मेला-2019 के दौरान आयोजित ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला पानीपत तथा स्पोर्ट्स होस्टल बिलासपुर के मध्य रहा, जिसमें पानीपत की टीम विजेता तथा स्पोर्ट्स होस्टल बिलासपुर की टीम उपविजेता रही।मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि मेले ना केवल लोक संस्कृति का संरक्षण करते हैं बल्कि खेलों को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में कबड्डी उप समिति के प्रभारी अशोक ठाकुर ने बताया कि शूलिनी मेले के विशेष अवसर पर विभिन्न वर्गों की कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। अशोक ठाकुर ने बताया कि 55 किलोग्राम से कम वजन के लड़कों के वर्ग में हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों की सत्रह टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मुकाबले में विजेशवर क्लब सोलन व राजपुरा नालागढ़ की टीमों में कड़ा मुकाबला रहा तथा अंत में विजेश्वर क्लब सोलन की टीम विजेता तथा राजपुरा नालागढ़ की टीम उपविजेता रही। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कबड्डी के वरिष्ठ वर्ग में भी हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों की बीस टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में पानीपत की टीम विजेता रही तथा खेल हास्टल बिलासपुर की टीम उपविजेता रही।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री  डा. राजीव सहजल द्वारा क्रमशः 31 हजार व 21 हजार रुपए की राशि व मोमैंटो सहित पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर, हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, डा. राजेश कश्यप,  उपायुक्त सोलन,  पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, जिला मार्केट कमेटी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App