पालमपुर की सड़कें… तौबा रे तौबा

By: Jun 30th, 2019 12:05 am

पालमपुर—प्रदेश सरकार जहां हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई-नई तरकीबें अपना रही है। वहीं, हिमाचल के प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटकों को लुभाने के लिए खूब मेहनत कर रही है। चाय नगरी पालमपुर के नाम से मशहूर इस खूबसूरत शहर में पर्यटकों का स्वागत बडे़-बड़े गड्ढे व टूटी-फूटी सड़कें कर रही हैं।  आपको बता दंे कि हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष पालमपुर में आए पर्यटकों में  33 प्रतिशत का इजाफा हुआ है । इससे स्थानीय होटलों, रेस्तरांओं और दुकानों के मालिकों का इसका खूब फायदा हुआ है, परंतु शहर के टूरिस्ट स्पाट की सड़कों की हालत  बद से बदतर हुई पड़ी है। यहां आने वाले पर्यटकों ने इसकी खूबसूरती को तो खूब सराहा, परंतु इसकी टूटी सड़कों ने खूब सताया। बता दंे कि शहर में सिर्फ दो गिने-चुने पिकनिक स्पॉट हैं, जहां पर्यटक दूर-दूर से अपना समय व्यतीत करने आते हंै। इसमें पहला न्यूगल पार्क और दूसरा सौरभ वन विहार शामिल हैं, परंतु इन दोनों ही पिकनिक स्पॉट्स को जाने वाली सड़कों की हालत इतनी खराब है कि जो भी पर्यटक यहां आता है दोबारा आने से मना करता है। 

स्थानीय लोग मिट्टी से भरते हंै सड़कों के गड्ढे

आपको बता दंे कि वीकेंड्स पर शहर में पर्यटकों की संख्या में खूब इजाफा होता है । पर्यटकों को असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय लोग  गड्ढों को मिट्टी से भरते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App