पालमपुर सैलानियों से पैक

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

पालमपुर—पालमपुर का पारा है कि मानता नहीं, सोमवार को चाय नगरी का तापमान एक बार फिर 35 डिग्री तक जा पहुंचा। जून माह में पालमपुर का तापामन लगातार 30 डिग्री के पार चल रहा है और गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। उधर, पालमपुर में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और होटलों में कमरे मिलना मुश्किल हो गए हैं। जून माह में अब तक चार दिन पालमपुर का पारा 35 डिग्री को छू गया है। दस जून को पालमपुर का अधिकतम सामान्य तापमान 30 डिग्री होता है जबकि इस बार 35 डिग्री दर्ज किया गया है। चार से दस जून तक पालमपुर का औसत अधिकतम तापमान 30 से 31.4 डिग्री रहता है। इस बार जून माह में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रहा है। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान भी सामान्य 19 डिग्री के मुकाबले 20 डिग्री के आसपास चल रहा है। साथ लगते प्रदेशों में भारी गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे सैलानियों से जहां शिमला, मनाली और धर्मशाला में पर्यटकों का ग्राफ बढ़ गया है वहीं, पालमपुर भी इससे अछूता नहीं है। जानकारी के अनुसार पालमपुर व आसपास के क्षेत्रों में सभी होटल पैक चल रहे हैं। शाम के समय पालमपुर बाजार में रौनक बढ़ गई है, तो न्यूगल खड्ड में सैलानियों का जमवाड़ा लग रहा है। बीते साल भारी बारिश से तबाह हुए सौरभ वन विहार की कमी खल रही है हालांकि सैलानी वहां भी पहुंच रहे हैं। बीते सप्ताह के दौरान पालमपुर में सिर्फ  नौ मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य 25.1 मिमी की तुलना में काफी कम है। 2018 में चार से दस जून तक पालमपुर का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री  के बीच रहा था जबकि इस बार इसमें अपेक्षाकृत इजाफा हुआ है।

दोपहर में पसरा सन्नाटा

प्रचंड धूप के चलते दोपहर के समय उपमंडल के अधिकतर बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है। हालांकि इस सोमवार को बिजली का कट न लगने से पालमपुर के आसपास की पंचायतों के लोगों ने राहत महसूस की है। बढ़ती गर्मी से कुछ राहत के लिए लोग बारिश की आस लगाए हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App