पिलैटस सौदा: वाड्रा, तत्कालीन रक्षा मंत्री की भूमिका की जांच की मांग

By: Jun 26th, 2019 4:17 pm

भारतीय वायुसेना के लिए 75 बेसिक प्रशिक्षण विमान खरीद मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की भूमिका की जांच करने तथा तत्कालीन सरकार के संबंधित मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुरजोर मांग बुधवार को लोकसभा में की गयी।भारतीय जनता पार्टी के निशिकांत दुबे ने सदन में शून्यकाल के दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में 75 पिलैटस बेसिक प्रशिक्षण विमान खरीद में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विवादास्पद हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी के साथ ही स्विटजरलैंड स्थित पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अनाम अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। श्री दुबे ने कुछ दस्तावेजों का हवाला देकर भंडारी और श्री वाड्रा के सम्बन्धों की जांच कराने की मांग की। उन्होंने श्री वाड्रा के नाम पर विदेश, खासकर इंग्लैंड के विभिन्न इलाकों में सम्पत्ति होने का भी आरोप लगाते हुए इसे भी जांच में शामिल करने का सरकार से अनुरोध किया। सदन में इसे लेकर भारी हंगामा भी हुआ और अंतत: अध्यक्ष ओम बिरला ने दूसरे सदस्य का नाम पुकार लिया। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App