पीएमओ में भेजा धन्यवाद प्रस्ताव

By: Jun 7th, 2019 12:10 am

हमीरपुर—परिधि गृह हमीरपुर में जिला भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं दी गई। बैठक में जीत का चौका लगाने के लिए एवं केंद्र में वित्त राज्य मंत्री मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर को बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। एक धन्यवाद प्रस्ताव भी जिला भाजपा इकाई की तरफ  से पारित कर प्रधानमंत्री कार्यालय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय को भेजा गया। लोकसभा चुनावों में सांसद अनुराग ठाकुर को रिकार्ड बढ़त मिलने को लेकर हमीरपुर जिला के समस्त मतदाताओं का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के हमीरपुर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह की रूपरेखा तय की गई एवं इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा की गई। राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रथम हमीरपुर आगमन पर हमीरपुर जिला की सीमा पर नादौन के ब्यास पुल के ऊपर नादौन भाजपा मंडल एवं जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा शाम 4ः00 बजे भव्य स्वागत करने की रूपरेखा तय की गई। अनुराग सिंह ठाकुर का शुक्रवार शाम 5ः00 बजे हमीरपुर के गांधी चौक पर भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह रखा गया है, जिसमें हमीरपुर जिला के पांचों मंडलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। नागरिक अभिनंदन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत ढोल नगाड़ों की थाप पर भारी पुष्प वर्षा से किया जाएगा। समारोह की व्यवस्था के दृष्टिगत महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां भाजपा प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह सोहारु, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा जिला कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा भाजयुमो जिला महामंत्री अजय रिंटू शहरी इकाई अध्यक्ष संदीप भारद्वाज एवं विधि प्रकोष्ठ के अनिल जयसवाल को दी गई है।  

ये रहे बैठक में मौजूद

बैठक में विधायक कमलेश कुमारी एचआरटीसी के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला महामंत्री राकेश ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्यारेलाल शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, देशराज शर्मा, देवराज शर्मा, अंकुश दत्त शर्मा, तेज प्रकाश चोपड़ा, आदर्श कांत, सरला शर्मा, आशा देवी, राजकुमारी, बलदेव धीमान, भवानी सिंह, कुलदीप ठाकुर, जयमल सिंह ठाकुर, पवन शर्मा, कैप्टन रंजीत सिंह, राजेश गौतम, अनिल शर्मा, अभय वीर सिंह लवली, अजय, रिंटू, विधि चंद शर्मा, संदीप भारद्वाज इत्यादि सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App