पीएम ने पुतिन से की बात, अमेठी का किया जिक्र

By: Jun 14th, 2019 12:03 am

बिश्केक – किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच मुलाकात हुई। विजय गोखले ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने सितंबर की शुरुआत में रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले पूर्वी आर्थिक मंच (ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम) में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी को आमंत्रित किया है और पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के अमेठी में रायफल निर्माण इकाई के लिए समर्थन के लिए रूस के आभारी हैं। इस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे चुनाव में विजय की भविष्यवाणी भी सत्य हो गई। आपके जैसे पुराने और घनिष्ठ मित्र के विश्वास से मुझे ऊर्जा मिली। मैं आपका धन्यवाद करता हूं। मैं इस बात का बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ से सम्मानित किया। अमेठी में राइयफल बनाने के प्रोजेक्ट को आपने अपने जिम्मे लिया और हृदय से आभारी हूं। हम तय करें तो समयसीमा में कितना बड़ा काम कर सकते हैं ये उसका उदाहरण है। पीएम मोदी और पुतिन के बीच मुलाकात पर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि उन दोनों के बीच किसी भी अंतरराष्ट्रीय या क्षेत्रीय मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई ,क्योंकि पूरा फोकस इस बात पर था कि अगले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल कैसे सफल बनाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App