पीडब्ल्यूडी की तर्ज पर मिले अधीक्षक ग्रेड टू

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को एनजीओ भवन हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक प्रधान बिहारी लाल भारद्वाज व महासचिव बलवंत रांगड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में लोक निर्माण विभाग के आधार पर अधीक्षक ग्रेड टू की पदोन्नति की जाए, जो कि काफी समय से लंबित पड़ी है। विभाग में लगाए गए जलरक्षक, जिन्होंने 12 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया है, उन्हें चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाए। 15 मई, 2003 के बाद लगे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए। जिन कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के डिप्लोमे, कोर्स किए हैं उन्हें वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की जाए। विभाग में ठेकेदारों के द्वारा रखे गए विभिन्न कर्मचारियों को चंूकि अब विभाग का किसी बड़ी कंपनी के साथ अनुबंध हो गया है, तो पहले से लगे कर्मचारियों को वरिष्ठता दी जाए। विभाग में विभिन्न पदों की रिक्तियां पड़ी हैं, जिन्हें शीघ्र अतिशीघ्र पदोन्नति द्वारा भरा जाए। अनुबंध पर लगे व रेगुलर हो चुके कर्मचारी जिन्होंने तीन वर्षों से ज्यादा कार्यकाल पूर्ण कर लिया था उन्हें नोसनल आधार पर वरिष्ठता का लाभ दिया जाए। बैठक में मान चंद उपप्रधान, अजय कुमार प्रेस सचिव, नरेश चंद सुजानपुर, रविंद्र परमार नादौन, राजेश कुमार बड़सर, विक्रम सिंह पठानिया सुजानपुर सहित जिला व खंडों के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App