पुलिस भर्ती का हर पल कैमरे में

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

शिमला—पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है। पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया के दौरान लग चुके आरोपों से बचने के लिए इस बार प्रदेश पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया को पूरी करने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर रविवार को पुलिस मैदान भराड़ी में ग्राउंड टेस्ट का दूसरा दिन चलता रहा। हालांकि रविवार सुबह के समय काफी तेज धूप थी, लेकिन देापहर बाद आसमान पर छाए बादल से ग्राउंड टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत मिली। जिला शिमला में की जाने वाली 125 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पुलिस मैदान भराडी शिमला में चल रही है जो अगाामी 28 जून तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक जिला शिमला में 125 पदों के लिए 6576 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में जाहिर है कि एक पद के लिए 52 उम्मीदवार किसमत आजमा रहे हैं। खाकी के चाहवान शिमला के भराड़ी मैदान में इस सप्ताह खूब पसीना बहाएंगे। फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा होगी। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक फिजिकल टेस्ट मात्र क्वालिफाइंग है।  फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला शिमला में 85 पद पुरूष कांस्टेबल, 25 पद महिला कांस्टेबल और 15 पद चालकों के भरे जाने हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी। जिसमें गणित, विज्ञान सहित पांच विषयों का ज्ञान होना जरूरी है। इन पांच विषयों से संबंधित सवाल लिखित परीक्षा में पूछे जाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी वह भी जमा दो स्तर की। ऐसे में अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा, सामान्य ज्ञान, गणित और विज्ञान तथा रिजनिंग से संबंधित 16-16 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में मैरिट में आने वाले उम्मीदवारों को पर्सनलिटी टेसट से गुजरना पड़ेगा, जो 15 अंकों के होंगे। लिखित परीक्षा और पर्सनलिटी टेस्ट में जुड़े नंबर के मुताबिक अंतिम मैरिट लिस्ट बनेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App