प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को करें आवेदन

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

हमीरपुर। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र किसान 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने योजना का लाभ उठाने के लिए इस बार दो हेक्टेयर से कम भूमि होने की शर्त हटा दी है, जिससे मध्यम व अन्य श्रेणी के किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों के आवेदन पत्र भरकर संबंधित खंड विकास अधिकारी के माध्यम से अपलोडिंग के लिए भेजे जाएंगे। नए आवेदन करने वाले पात्र किसानों की पहचान कर 30 जून तक किसान पोर्टल में इसकी जानकारी अद्यतन की जानी है। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथि तक नए लाभार्थियों की पहचान कर लें और योजना के प्रथम चरण में छूटे हुए लाभार्थियों को भी इससे जोड़ने के लिए त्वरित कदम उठाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App