फागली में फूंकी पिकअप-वैन

By: Jun 13th, 2019 12:06 am

बस स्टॉप के पास शरारती तत्त्वों ने आधी रात को लगा दी आग, मामला दर्ज

शिमला -राजधानी शिमला में शरारती तत्वों द्वारा वाहनों के साथ तोड़ फोड़ व उन्हें जलाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। शिमला के फागली मे शरारती तत्वोंं ने सडक पर पार्क पिकअप व वैन को आग की भेंट चढा दिया। आग से मारूति कार के दरवाजे भी जले हैं। वहीं, मोटर साइकिल का भी टायर जला है। उक्त स्थल पर पार्क अन्य वाहनों को आग से बचा लिया गया है। मगर क्षेत्र में इस तरह घटना पेश आने से दहशत भरा माहौल है। शहर के फागली मे क्षेत्र में वाहन को आग लगाने का यह मामला बीतेे मगंलवार रात का है। शातिरों ने फागली स्टापएैज पर पार्क वाहन को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि देर रात गए उक्त स्थल से गुजर रहे एक युवक ने वाहन को आग से सुलगता देखा। उसने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। इसके पश्चात वहा पर पार्क अन्य वाहनों को हटाया गया। प्रत्यक्ष दशियों के मुताबिक  आग की लपटें इतने भयंकर थीं कि लपटों ने देखते  वाहन को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया। इतना ही नहीं आग की लपटों से साथ पार्क मारूति कार के शीशे तक टूट गए। मारूति कार की ताकियां भी जली हंै। वही एक पिकअप, मोटर साइकिल को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में अभी तक  पता नहीं लग पाया कि वाहनों में आग लगने के क्या कारण रहे हैं। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन यहां रह रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि अकसर देर रात्रि शरारती तत्व यहां घूमते रहते हैं जो  हुलड़बाज़ी करते हैं लोगों को आरोप है कि इस घटना में शरारती तत्वों का हाथ है। वहीं शरारती तत्वों ने वाहनों को फूंकने के साथ वहां खड़े वाहनों के साथ तोड़ फोड़ भी की है। डीएसपी हैडक्वाटर प्रमोद शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। उन्हांेने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पहले भी होती आई हंै घटनाएं

शिमला में वाहनों के साथ तोड़ फोड़ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहर के अन्य क्षेत्रों में शरारती तत्वों द्वारा वाहनों के साथ तोड़ फोड़ करने के मामले सामने आते रहे हैंै। शहर के ढली और कुफ्टाधार मार्ग पर इस तरह के मामले पेश आए हैं। पुलिस ने इस आगजनी की घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App