फारूख अब्दुल्ला संग धक्कामुक्की

By: Jun 14th, 2019 12:02 am

कश्मीरी पंडितों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, बिना संबोधन उलटे पांव लौटे

श्रीनगर – जम्मू कश्मीर में गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला के साथ धक्कामुक्की का मामला सामने आया है। फारूख अब्दुल्ला के साथ श्रीनगर में ज्येष्ठा देवी मंदिर के बाहर कश्मीरी पंडितों ने धक्कामुक्की की है। दरअसल, देशभर में रहने वाले कश्मीरी पंडित फिलहाल घाटी में कुछ प्रमुख धार्मिक मंदिरों की सालाना यात्रा के लिए पहुंचे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ज्येष्ठा देवी मंदिर में कश्मीरी पंडितों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन फारूख अब्दुल्ला के मंदिर परिसर में पहुंचते ही कश्मीरी पंडितों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद फारूख अब्दुल्ला को न सिर्फ लोगों को संबोधित किए बिना वापस जाना पड़ा, बल्कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें मंदिर में घुसने भी नहीं दिया गया। कश्मीरी पंडित फारूख अब्दुल्ला से घाटी से उनको हटाए जाने के बारे में सवाल पूछ रहे थे। ज्येष्ठा देवी मंदिर में कश्मीरी पंडित हर साल पूजा के लिए जमा होते हैं। मंगलवार को भी सभी कश्मीरी पंडित पूजा करने के लिए ज्येष्ठा देवी मंदिर पहुंचे थे। इस मौके पर फारूख अब्दुल्ला भी मंदिर पहुंचने वाले थे, लेकिन अब्दुल्ला के पहुंचने से पहले ही वहां कश्मीरी पंडितों का समूह एकत्रित हो गया। इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। फारूख अब्दुल्ला के वहां पहुंचते ही कश्मीरी पंडित भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। फारूख अब्दुल्ला उन्हें समझाते रहे कि वह जो कहना चाहते हैं पहले उसे सुन लिया जाए, लेकिन फारूख अब्दुल्ला को बिना संबोधित किए ही वापस लौटना पड़ा। ज्येष्ठा देवी मंदिर कश्मीर घाटी के पास है। यहां हर साल लाखों कश्मीरी पंडित पूजा करने के लिए आते हैं। कश्मीरी पंडित लंबे समय से घाटी में वापसी की मांग कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को लगातार उठाती रही है, जबकि नेशनल कान्फ्रेंस इस पर खुलकर बोलने से बचती रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App