फोरेस्ट गार्ड को दस हजार देंगे परीक्षा

By: Jun 30th, 2019 12:01 am

आज 123 पदों के लिए होगा टेस्ट, प्रदेश भर में नौ केंद्रों में होंगे एग्जाम

शिमला – वन विभाग में होने वाली 123 फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए रविवार को प्रदेश के नौ सेंटर पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। गत 10 जून से चली ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया 23 जून को पूरी हो गई। ऐसे में अब वन विभाग ने पहले से ही तय की गई लिखित परीक्षा 30 जून को होगी। यह परीक्षा 85 अंकों की होगी। बागबानी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जिसमें उम्मीदवारों को सही उत्तर के जवाब के लिए ब्लैक या ब्लू बॉल पैन से देना होगा। इस परीक्षा में मैरिट में आने वाले उम्मीदवारों को 15 नंबर के पर्सनेलिटी टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, जिसमें उम्मीदवारों को शैक्षणिक तथा अन्य प्रमाण पत्रों के हिसाब से अंक दिए जाएंगे। बताया गया कि फोेरेस्ट गार्ड के 123 पदों के लिए 17 हजार आठ सौ उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट दिया था, जिसमें से सात हजार आठ सौ बाहर हुए। ऐसे में अब दस हजार उम्मीदवार रविवार को लिखित परीक्षा देंगे। उल्लेखनीय है कि फिजिकल टेस्ट के दौरान विडियोग्राफी भी हुई। पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया पर कई बार अंगुली उठ चुकी है। इसे देखते हुए वन विभाग ने इस बार होने वाली भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से पारदर्शी लाने की कवायद शुरू की। वन विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 30 जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बताया गया कि रविवार को परीक्षा के बाद पहली जुलाई को नौणी विश्वविद्यालय ‘आंसर की’ जारी कर देगा। उसके बाद चार जुलाई तक उम्मीदवार अपनी आपत्ति जता सकते हैं।

इन मंडलों में इतनी सीटें

धर्मशाला में 11, हमीरपुर में 11, कुल्लू में नौ, रामपुर में चार, सोलन में 43, धर्मशाला वाइल्ड लाइफ में छह, गे्रट हिमालयन नेशनल पार्क में चार, शिमला वाइल्ड लाइफ में 22 सीटों पर फोरेस्ट गार्ड की भर्ती होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App