फोरेस्ट गार्ड भर्ती.. बारिश बनी विलेन

By: Jun 18th, 2019 12:10 am

सोलन —वन सर्किल सोलन के तहत 43 फोरेस्ट गार्ड पदों की भर्ती के लिए सोमवार को भी सैकड़ों युवाओं ने दमखम दिखाया। हालांकि दोपहर बाद मौसम में भर्ती प्रक्रिया में खलल डाला। इस वजह से पूरे दिन के लिए भर्ती प्रक्रिया को रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 815 प्रतिभागियों ने गाउंड टेस्ट के लिए पूरी ताकत झौंकी। इनमें से कुछ युवाओं को सफलता हासिल हुई, जबकि  कुछ को निराश होकर लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार भर्ती के आठवें दिन कुल 815 प्रतिभागियों ने मैदान में एंट्री दर्ज करवाई। बारिश से पूर्व तक  छह हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भर्ती में हिस्सा लिया और फोरेस्ट गार्ड बनने के लिए मैदान में पसीना बहाया।  इसमें से अब तक 3571 प्रतिभागी रिजेक्ट हो चुके हैं जबकि 2034 प्रतिभागियों ने गाउंड टेस्ट पास कर आगामी लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। अब यह प्रतिभागी इसी माह की 30 जून को होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। अन्य दिनों की अपेक्षा आठवें दिन भी लड़कियों की संख्या कम रही। लेकिन लड़कियों ने भी गार्ड बनने के लिए भीषण गर्मी में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उधर, वन विभाग की ओर से प्रतिदिन करीब 18 सौ प्रतिभागियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। लेकिन इनमें से लगभग 900 व इससे कम प्रतिभागी ग्राउंड में पहुंच रहे हैं। बता दें कि पहली बार बने सोलन वृत सर्किल में गार्ड के पद के लिए प्रदेशभर से कुल 17763 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इनमें से जनरल केटेगिरी के 13067,एससी से 151, एसटी 1800 और ओबीसी के 2745 शामिल है। इसमें 14435 युवकों एवं 3028 युवतियों ने आवेदन किया है। डीएफओ हैडक्वाटर एके वर्मा ने कहा कि सोमवार को भर्ती के छठे दिन बुलाए गए कुल 1800 प्रतिभागियों में से 815 ने रिर्पोटिंग की। अब तक 3571 रिजेक्ट, जबकि 2034 सेलेक्ट हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App