फोरेस्ट गार्ड भर्ती.. 250 युवाओं ने लगाई दौड़

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

नाहन — जिला सिरमौर के वन विभाग में 13 फोरेस्ट गार्ड के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत रविवार को जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से युवक-युवतियों ने जमकर पसीना बहाया। नाहन के चौगान मैदान में चल रही वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में भीषण गर्मी के बीच रोजगार की तलाश में युवक-युवतियां जमकर अपना पसीना बहा रहे हैं। रविवार को करीब 250 अभ्यर्थियों ने नाहन के चौगान मैदान में भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस दौरान दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रतिभागियों ने अपनी जोरआजमाइश की। गौर हो कि जिला सिरमौर के वन वृत्त नाहन के अंतर्गत फोरेस्ट गार्ड के 13 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चली हुई है। कुल 5237 उम्मीदवारों ने वनरक्षक के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1430 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट के लिए चयनित हो पाए हैं। अब तक करीब 3500 प्रतिभागी ग्राउंड टेस्ट में अपना पसीना बहा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 800 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं। वन विभाग के डीएफओ मुख्यालय प्रदीप शर्मा ने बताया कि वनरक्षक के कुल 13 पदों के लिए 11 से 17 जून तक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि कुल 5237 उम्मीदवारों में से 1430 अभ्यर्थियों का चयन ग्राउंड टेस्ट केे लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि 17 जून ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया की अंतिम तिथि है। उसके पश्चात लिखित व मौखिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App