फोरेस्ट गार्ड भर्ती.. 40 ने पास किया ग्राउंड

By: Jun 13th, 2019 12:06 am

चौगान मैदान में दूसरे दिन 800 उम्मीदवारों में से 400 ने लिया भाग, दो दिन मंे 1200 में से 600 ही पहुंच पाए ग्राउंड टेस्ट के लिए

नाहन -नाहन वन वृत्त के तहत वनरक्षकों की जारी भर्ती प्रक्रिया के तहत चौगान मैदान में दूसरे दिन 800 उम्मीदवारों का बुलाया गया, जिसमें से 400  प्रतिभागी ही पहुंचे। इसमें 137 महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया। वहीं 261 लड़कों ने ग्राउंड टेस्ट के लिए अपना भाग्य आजमाया। डीएफओ हैडक्वार्टर नाहन प्रदीप शर्मा ने बताया कि वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले दिन तक कुल 200 उम्मीदवारों द्वारा दी गई भर्ती के तहत 40 प्रतिभागियों ने ही ग्राउंड टेस्ट को क्वालिफाई किया है। नाहन वन वृत्त के तहत शिलाई, रेणुकाजी से सबसे अधिक युवा वनरक्षकों के लिए भर्ती के लिए पहुंचे हैं। गौर हो कि वन वृत्त नाहन के तहत 13 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 11 से 17 जून तक आरंभ की गई है, जिसमें सामान्य श्रेणी के सात पद तथा आरक्षित वर्ग के लिए एससी वर्ग के लिए तीन पद, ओबीसी के लिए दो पद, जबकि एक पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं सामान्य वर्ग के सात पदों मंे से दो पद अनारक्षित, एक पद भूतपूर्व सैनिक, दो सामान्य आईआरडीपी तथा एक पद होमगार्ड के लिए आरक्षित है। कुल 13 पदों के लिए 5237 युवाओं ने आवेदन किया है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया चौगान मैदान नाहन में जारी है। वहीं दो दिन में बुलाए गए 1200 प्रतिभागियों मंे से 600 के लगभग ही भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App