बघेईगढ़ एसएमसी सदस्यों का इस्तीफा

By: Jun 27th, 2019 12:11 am

चंबा —सरकार एवं शिक्षा विभाग के समक्ष कई दफा मांग रखने के बाद भी स्कूल में शिक्षकांे के खाली चल रहे पदों को न भरने से खफा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेईगढ़ के एसएमसी सदस्यों ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। स्कूल एसएमसी सदस्य इंदू, प्रेमी, देवकी एवं खेलकु ने बुधवार को स्कूल प्रधाचार्य को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए सरकार प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया है। उपरोक्त स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों का कहना है बघेईगढ़ स्कूल में पहले से ही हिंदी ओर इतिहास शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं ओर अब अंग्रेजी विषय के अध्यापक का भी ताबादला कर दिया है। एसएमसी सदस्य मांग कर रहे थे कि जब तक स्कूल में अंग्रेजी विषय का नया शिक्षक नहीं पहुंच पाता तब तक के लिए मौजूदा शिक्षक के तबादले पर रोक लगाई जाए। लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया ओर शिक्षक का तबादला कर दिया। मांगांे को न मानने से खफा एसएमसी सदस्यों ने बुधवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उधर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इन्हीं विषयों के चलते पहले ही अपने पद से त्याग पत्र दे चुके हैं। स्कूल प्रधानचार्य को त्याग पत्र देने पहुंचे एसएमसी सदस्यों का कहना है स्कूल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विद्यालय चिली की 50 से अधिक छात्राएं शिक्षा गृहण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल मंे छात्र संख्या को तो बढ़ाया जा रहा है, लेकिन शिक्षक के बिना छात्रों का भविष्य अंधकार मंे डूब रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App