बड़ा भंगाल को राशन भेजने की कवायद शुरू

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

एसडीएम बोले; बड़ाग्रां से आगे रास्ते व पुलिया के निर्माण पर खर्च होंगे तीन लाख, कमेटी का गठन

बैजनाथ —जिला कांगड़ा की अति दुर्गम घाटी एवं बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल के ग्रामीणों को खाद्य सामग्री भेजने की कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है। गौर हो कि पिछले वर्ष भारी बरसात के बाद तहस-नहस हुए बड़ा भंगाल के पैदल चलने वाले मार्ग के धवस्त हो जाने के कारण बड़ा भंगाल में रह रहे ग्रामीणों को समय पर खाद्य सामग्री न पहुंच पाने पर गंभीर समस्या से प्रशासन को जूझना पड़ा था। यही नहीं, भू-स्खलन के कारण पैदल आने जाने वाले रास्ते का नामोनिशान मिट जाने के कारण हजारों भेड़ बकरियां, घोड़े, खच्चर व भेड़ पालक भी फंस कर रह गए थे। अतः इस बार प्रशासन ने बरसात से पूर्व ही बड़ा ग्राम से बड़ा भंगाल को जाने वाले पैदल मार्ग की  दशा सुधारने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यही नहीं, स्थानीय प्रशासन ने सर्दियों के मौसम से पहले बड़ा भंगाल में राशन पहुंचाने की तैयारी भी शुरू कर दी है । बैजनाथ के उपमंडल अधिकारी ना. रामेश्वर दास ने बताया कि बड़ा ग्राम से बड़ा भंगाल तक जाने वाले पैदल मार्ग को ठीक करवाने के  लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया है, जिसके चेयरमैन एसडीएम बैजनाथ होंगे। जबकि  तहसीलदार मुल्थान, बीडीओ बैजनाथ, कनिष्ठ अभियंता ओर पटवारी इस कमेटी के सदस्य होंगे।  बड़ा भंगाल जाने के लिए रास्ते मंे छोटे पुल तरंगड़ी ओर ढंगे गिरे होने के कारण घोड़े नया ग्राम से आगे नहीं जा पाते हैं। एसडीएम रामेस्वर दास ने बताया कि बड़ाग्रा से आगे टूटे रास्ते ओर तरंगड़ी को ठीक करवाने हेतु जिलाधीश कांगड़ा के हेड से तीन लाख रुपए स्वीकृत हुए है,  जिनमें से इन डंगों ओर पुलियों की मरम्मत करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App