बड़ा भूइन के जंगलों में आग

By: Jun 30th, 2019 12:05 am

भुंतर—जिला कुल्लू के भुंतर क्षेत्र के साथ लगते जंगलों में शुक्रवार देर रात को भड़की आग ने लाखों की वन संपदा को राख किया। देर रात को करीब दस बजे शरारती तत्त्वों ने आग की चिंगारी सुलगाई। इसके कारण बड़ा भूइन गांव के जंगलों के साथ लगते घरों को भी खतरा पैदा हो गया था। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का पर्यतन किया साथ ही वन विभाग की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। देर रात को आग पर काबू पाया गया। जून माह में कुल्लू के जंगलों में लग रही आग ने जिलावासियों को चिंता में डाल दिया है। अकसर जिला के जंगलों में सर्दियों में ही आग लगती रही है, लेकिन अब इसके विपरीत हो रहा है, जहां पर आग की वारदातें हो रही हैं, उसमें बड़ी मात्रा में घासनियां शामिल हैं जहां से ग्रामीण सर्दियों में पशुओं के लिए घास काट रख सुखाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार पहले ही प्रचंड गर्मी के कारण इस बार घास का नामोनिशान नहीं है और रही-सही कसर जंगलों में लग रही आग पूरा कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार घास की कमी के कारण पहले ही कई लोग पालतु पशुओं को सड़कों पर लावारिस छोड़ रहे हैं और अगर घास की कमी इस बार बढ़ी तो और ज्यादा पशुओं को लावारिस छोड़ने की नौबत आएगी। लोगों ने विभाग से जंगलों को आग के हवाले करने वाले असामाजिक तत्त्वों पर सख्त कारवाई की मांग की है। पार्वती वन मंडल के वनमंडलाधिकारी एंजल चौहान के अनुसार देर रात को इसकी सूचना मिली थी और इसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि ऐसे असामाजिक तत्त्वों का सामने लाने में विभाग का सहयोग करें, जो इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App