बस स्टैंड देहरा में एचआरटीसी को जगह नहीें

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

देहरा गोपीपुर—बस स्टैंड देहरा की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मौजूदा दौर में हालात ये हैं कि बस स्टैंड में परिवहन निगम की कोई भी बस नहीं लगती है, जिसके कारण सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को ‘दिव्य हिमाचल’ ने बस स्टैंड पर स्थापित काउंटर बस का इंतजार कर रही सवारियों से बातचीत की तो सारी हकीकत सामने आ गई। काउंटर पर लांग रूट की बस का इंतजार कर रही सवारियों ने बताया कि देहरा बस स्टैंड में कोई भी बस निर्धारित काउंटर पर खड़ी नहीं होती हैं। जिससे  सवारियों काफी परेशानी होती है। उक्त सवारियों का यह भी कहना था कि बस स्टैंड में एचआरटीसी ने जो विभिन्न बसों के काउंटर स्थापित किए हैं, उन काउंटरों पर निगम की बसों की बजाय निजी बसें खड़ी होती हैं या फिर निजी वाहन खड़े रहते हैं। यहां यह भी बता दें कि आधे रूट बोर्ड उड़ चुके हैं और जो हैं उन पर निजी वाहनों का कब्जा है। हैरानी तो इस बात की है कि इस बारे में जब बस अड्डा प्रभारी ध्यान सिंह से बात की गई, तो उन्होंने भी बड़ा अजीब तर्क दिया कि काउंटर में स्पेस कम होने के कारण निगम की बसें काउंटर पर नहीं लगती हैं। विडंबना तो यह है कि परिवहन निगम के सौजन्य से नगर परिषद ने जो काउंटर स्थापित किए हैं, उन पर बसें कब लगेंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलवक्त सवारियों को तब तक तो परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा।

बस स्टैंड में 14 काउंटर

यहां बता दें कि बस स्टैंड पर कुल 14 काउंटर स्थापित  हैं । जिन पर हर बस के रूट अंकित किए गए हैं। हालात ये हैं कि अधिकांश काउंटर से बोर्ड हटा दिए गए हैं और जिन पर रूट लिखे बोर्ड हैं उन पर बसें लगती नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App