बागछाल के लिए नई बस सेवा शुरू

By: Jun 29th, 2019 12:10 am

स्वारघाट—ज्योरीपतन बाया बनेर स्वारघाट और स्वारघाट से बागछाल के लिए रूट पर निजी बस सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने बनेर से इस बस को हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बस का लाभ विकास खंड की तीन पंचायतों टाली, तन्बौल, कुटैहला के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भी मिलेगा। इस रूट के शुरू होने से तीनों पंचायतों की जनता काफी खुश हैं। नौकरीपेशा लोगों के साथ साथ मरीजों के लिए भी यह बस सुविधाजनक होगी। जानकारी के अनुसार यह बस सुबह सवा आठ बजे ज्योरीपतन से वाया बनेर होकर सवा नौ बजे स्वारघाट पहुंचेगी। इसके बाद साढ़े नौ बजे यह बस स्वारघाट से बागछाल के लिए रवाना होगी और सवा दस बजे बागछाल पहुंचेगी। इसके बाद सवा 12 बजे यह बस स्वारघाट से बाया बनेर होकर सवा एक बजे ज्योरीपतन पहुंचेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App