बायरी ददाहू में ‘जहां तुम चले गए…’

By: Jun 30th, 2019 12:10 am

श्रीरेणुकाजी—सिरमौर कला संगम के 61वें महाअलंकरण समारोह बायरी ददाहू में गुरु वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया, जिसमंे विशेष रूप से बाल कलाकार मयंक भारती की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया। सिरमौर कला संगम में प्रकाश भारती ने गुरुवर तुम्हंे नमन है से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज किया। वहीं उनके सपुत्र बाल कलाकार मयंक भारती ने चांदनी रातां रा नजारा, चंदरिया झीनी रे झीनी से मनमोहक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक समारोह की कडी मंे हरियाणा के करनाल के सुप्रसिद्ध कलाकार सचिन सेठी ने गुरुवर आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ को स्मरण करते हुए चिट्ठी न कोई संदेश,जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए से हृदयस्पक्षी प्रस्तुति पेश की। वहीं हिमाचल प्रदेश के जाने माने लोक कलाकार किशन वर्मा ने पारो आया बोलो बंजारा, सोना देश पहाड़ों रा आदि प्रस्तुति से समां बांध दिया। ब्रह्मलीन आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले महाअलंकरण समारोह में पूर्व निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति विभाग प्रेम शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं रियासत सिरमौर के अंतिम महाराजा राजेंद्रप्रकाश के दतक पुत्र महाराजा उदय प्रकाश ने समारोह की अध्यक्षता की। वहीं महाराज कुमारी दिव्याश्री भी मौजूद रहीं, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर संपादक अरविंद गोयल ने शिरकत की। सिरमौर कला संगम के समारोह में समय की क्या प्रतिबद्धता है यह सीखना और देखना अपने आपमें एक अद्वितीय नजारा आज के दौर में भी देखने को मिलता है। इस अवसर पर यहां सिरमौर कला संगम के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश राही, महासचिव दिनेश ताश, निदेशक राजेंद्र ठाकुर,उपाध्यक्ष संगम इंद्र प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष डा. सत्यदेव सैणी, सलाहकार अशोक अग्रवाल,महासचिव अर्चना वशिष्ठ, उपाध्यक्ष रविंद्र गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मियॉ चतर सिह, लच्छी राम चौधरी, गुलवीर चौधरी, सुशील वशिष्ठ, अंगिदा ताश, जसमेर सैणी, आशा तोमर आदि सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App