बिंदल ने सुना 500 लोगों का दर्द

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

नाहन—वधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने यहां परिधि गृह में विशेषकर नाहन निर्वाचन क्षेत्र और जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 500 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश मामलों का निपटारा मौके पर किया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसे समयबद्ध निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर धारटीधार क्षेत्र से आए अनेक प्रतिनिधिमंडल को डा. राजीव बिंदल ने बताया कि धारटीधार में पिछले कई वर्षों से पानी की बहुत समस्या रही है, परंतु इस क्षेत्र के लिए उनके द्वारा 18 करोड़ की महत्त्वकांक्षी परियोजना सरकार से स्वीकृत करवाकर इसके निर्माण को युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है। डा. बिंदल ने कहा कि चार करोड़ की लागत से अंधेरी पुल, साढ़े सात करोड़ से मझाड़ा का पुल और साढ़े आठ करोड़ की राशि नीम वाली पुल के निर्माण पर व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त कौलावालाभूड़-ल्वासा चौकी 18 किमी लंबी सड़क के निर्माण पर आठ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और इस वर्ष के अंत तक इस सड़क सहित तीन पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। डा. बिंदल ने जानकारी दी कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की पुरानी 15 उठाऊ सिंचाई योजनाओं के सुधारीकरण पर छह करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, जिनमें सिंचाई योजना कौंथरो के लिए साढ़े 24 लाख, जंगलाभूड़ के लिए साढ़े 38 लाख, बर्मापापड़ी सिंचाई योजना के लिए 27 लाख, पालियों के लिए साढ़े 50 लाख, शंभूवाला के लिए 40 लाख, मैनथाप्पल सिंचाई योजना के लिए 30 लाख, सैनवाला के लिए साढ़े 30 लाख, कोटला के लिए साढ़े 32 लाख, कून के लिए 18 लाख, लेहीखूंटों सिंचाई योजना के लिए साढ़े 14 लाख, सुकेती के लिए 37 लाख, नागल के लिए 35 लाख, देवनी के लिए 24 लाख, दाडीपुर के लिए साढ़े 16 लाख और मीरपुर कोटला सिंचाई योजना के सुधारीकरण के लिए 65 हजार की राशि स्वीकृत की गई है, जिन पर निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App