बिलासपुर आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू चार को

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

बिलासपुर—राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट (सीएसटीआई)लार्सन एंड टुर्वो लिमिटेड दिल्ली और टीआरबी ग्रुप जीवन उद्योग लुधियाना द्वारा चार जून को कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे। आईटीआई के प्रधानाचार्य अजेश कुमार ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में जिन अभ्यर्थियों ने आईटीआई से ट्रेड कारपेंटर, फिटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, सर्वेयर व ड्राफ्ट्समैन सिविल आदि में एससीवीटी या एनसीवीटी में कोर्स किया है या कर रहे हैं इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई पास आउट अभ्यर्थियों को महत्त्व दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 साल तक होनी चाहिए। कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण पाठयक्रम जैसे सरिया स्टील फिक्ंिसग तकनीशियन, फोम्वार्क तकनीशियन, इलेक्ट्रिकल तकनीशियन, मशनरी-टायलिंग तकनीशियन, सौर ऊर्जा तकनीशियन और स्कॉफोल्डिंग में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी के संयोजक समीर रॉय ने बताया कि प्रशिक्षण पाठयक्रम जैसे मशनरी-टायलिंग तकनीशियन और स्कॉफोल्डिंग में आठवीं से बारहवीं तक के पास युवा भाग ले सकते हैं। सभी प्रशिक्षण पाठयक्रमों की अवधि तीन माह तथा स्कॉफोल्डिंग की दो माह होगी। उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट द्वारा तीन माह का प्रशिक्षण, छात्रावास, भोजन और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण आदि सुविधाएं मुफ्त दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एल एंड टी कंपनी अपने कार्य स्थल पर सब-कांट्रैक्टर के पास रोजगार प्राप्त करने में सहायता करेगी। साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां साथ लानी होगी। टीआरबी ग्रुप जीवन उद्योग लुधियाना के एएम-एचआर ने बताया कि इस ग्रुप को दो या तीन साल का इंडस्ट्री से अनुभव प्राप्त संख्या में डाई मेकर-दो, लेथमैन-तीन, मेंटेनेश फिटर-पांच, मशीनी-15, वेल्डर-दो, पीएलसी/सीएनसी आपरेटर-दो व ग्राफिक डिजाइनर एक पद भरा जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15000 सैलरी दी जाएगी। संस्थान के प्रधानाचार्य अजेश कुमार ने बताया कि दोनों ही कंपनियों की आवयश्यकता अनुसार विभिन्न ट्रेड में आईटीआई कर रहे या कोर्स कर चुके युवाओं को इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करने के लिए सुनहरा मौका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App