बिलासपुर में पुलिस भर्ती तीन से

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

बिलासपुर —पुलिस विभाग बिलासपुर ने फिजीकल टेस्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। बिलासपुर में तीन जुलाई से छह जुलाई तक लुहणू ग्राउंड में पुलिस भर्ती का आयोजन होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिजीकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को अन्य परीक्षाओं जैसे लिखित परीक्षा, पर्सनेलिटी टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और कैरेक्टर वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में तीन जुलाई से 74 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके लिए 4799 युवाओं ने अप्लाई किया है। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पात्र अ यर्थियों को एसएमएस भेजे हैं और ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजे हैं। टेस्ट के लिए यह एडमिट कार्ड साथ लेकर आएं, तभी प्रवेश मिल पाएगा। एसएसपी ने बताया कि सुबह पांच बजे से लुहणू में यह प्रक्रिया आंरभ होगी। बता दें कि प्रदेश में 18 जून से भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई है। जिलास्तर पर आयोजित होने वाली भर्ती के लिए रेंज के आइजी, डीआइजी भर्ती कमेटी के मुखिया होंगे। प्रदेश भर में कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए करीब 86 हजार अ यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें बिलासपुर से 4799 युवा भाग लेगें। बताया जा रहा है कि पुरुषों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में न्यूनतम 6ः30 मिनट में 1500 मीटर रेस और महिला आवेदकों को 4ः15 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। पुरुषों के लिए हाई जंप न्यूनतम 1ः25 मीटर और महिलाओं के लिए एक मीटर रखा गया है। पुरुषों के लिए चार मीटर और महिलाओं के लिए तीन मीटर का ब्रॉड जंप रखा है। एक घंटे में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा भी होगी। इसके बाद मेडिकल परीक्षण और फिर चरित्र सत्यापन होगा। हिमाचल पुलिस की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित तमाम जानकारी अपलोड कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App