बिलासपुर में स्कूली खेलें 20 अगस्त से, कैलेंडर तैयार

By: Jun 22nd, 2019 12:05 am

बिलासपुर—अंडर-19 आयु वर्ग की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन की शिक्षा विभाग (उच्च) के डिप्टी डायरेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन अमर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में खेल कैलेंडर तैयार किया गया। इसमें आयु वर्ग 19 वर्ष से कम के छात्र-छात्राओं की खंड व लघु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए तिथियां निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि छात्रों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 20 अगस्त से 22 अगस्त तक तथा छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 30 अगस्त से पहली सितंबर तक आयोजित हांेगी। उन्होंने बताया कि छात्रों की खंड भराड़ी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा, घुमारवीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर, झंडूता की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता, बरठीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत्त, जुखाला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा, सदर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्हचुराणी, स्वारघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल, बस्सी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दबट, घुमारवीं और झंडूता की राजकीय उच्च पाठशाला मलांगण सदर और स्वारघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहारखनबासला में होंगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं की खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में खंड भराड़ी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट, घुमारवीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह, झंडूता की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं, बरठीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गालियां, जुखाला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला, सदर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वालमुठाणी, स्वारघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण, बस्सी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाखड़ा, घुमारवीं और झण्डूता की राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर, सदर और स्वारघाट की राजकीय उच्च पाठशाला साई ब्रह्ममणा में होंगी। उन्होंने बताया कि छात्रों की लघु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोबा में पांच से सात सितंबर तक होंगी। इसमें कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, योगा प्रतियोगिताएं तथा छात्राओं की लघु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसमें कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, योगा और बास्केटबाल की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने जिला की सभी राजकीय व निजी पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों-मुख्याध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे खंड व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी पाठशाला की भागीदारी सुनिश्चित करंे। इस अवसर पर सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी धर्म पाल बधान, जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन के वरिष्ठ उप प्रधान, प्रधानाचार्य कोठीपुरा अरुण गौतम, प्रधानाचार्य स्वाहन, मुख्याध्यापक अंद्रोल्ही उपप्रधान रणजीत कपिल, उपप्रधान सुरेश कुमार, विजय पाल, डीपीई कन्या घुमारवीं प्रेम लाल, डीपीई वाल घुमारवीं प्रवेश राणा, डीपीई कंदरौर और छोटा राम पीईटी भगेड़ शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App