बिशप की सर्वश्रेष्ठ टीम में चार भारतीय

By: Jun 9th, 2019 12:06 am

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने चुनी एकादश, ओपनिंग के लिए सचिन तेंदुलकर-रोहित शर्मा बेस्ट

लंदन – वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने एकदिवसीय क्रिकेट की अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनी है, जिसमें एक-दो नहीं, बल्कि चार भारतीयों को शामिल किया गया है। मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे बिशप ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश में चार भारतीयों क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है। बिशप की इस एकादश में भारत के चार खिलाडि़यों के अलावा वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी, पाकिस्तान के दो खिलाड़ी और आस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को जगह मिली है। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया के लीजेंड लेग स्पिनर शेन वार्न ने हाल में अपनी सर्वश्रेष्ठ विश्वकप एकादश चुनी थी, जिसमें भारत की तरफ से सिर्फ सचिन को जगह दी गई थी। अपने करियर में 43 टेस्टों में 161 और 84 वनडे में 118 विकेट लेने वाले पूर्व कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने अपनी एकादश में ओपनिंग के लिए सचिन और रोहित को रखा है, जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने विजडन के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी अपने ही देश के विवियन रिचर्ड्स को रखा है। चौथे नंबर पर मौजूदा समय के नंबर एक बल्लेबाज विराट हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स को पांचवें और उनके ही देश के ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को छठे नंबर पर रखा गया है। धोनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में पाकिस्तान के ऑफ स्पिरन सकलैन मुश्ताक को रखा गया है। बिशप ने तेज गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वेस्टइंडीज के लंबे तेज गेंदबाज ज्योल गार्नर और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को रखा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App