बेतरतीब रेहड़ी-फडि़यों के काटो चालान

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—हमीरपुर शहर में रेहड़ी-फड़ी का जो बिगड़ा हुआ ढांचा है उसे तुरंत सुधारना शुरू कर दो। अगर कोई नहीं मानता है तो सीधे उसका चालान करो। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सोमवार को शहर की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए नगर परिषद को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हमीर भवन में हुई मंडे मीटिंग में डीसी ने विभिन्न विभागों के माध्यम से जारी कार्यों की समीक्षा भी की। इस मौके पर सभी उपमंडलों के एसडीएम भी मौजूद रहे। डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि जिन रेहड़ी-फड़ीधारकों को लाइसेंस जारी किए गए हैं और वे इसे आगे किसी और को देकर (सबलेट करके) मुनाफा कमा रहे हैं तो ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने बस स्टैंड के समीप दुकानें इत्यादि आबंटित करने की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि शहर में सामुदायिक व सार्वजनिक जितने भी शौचालय हैं, उनका उचित रखरखाव, कूड़ा-कचरा प्रबंधन के लिए स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता, सभी घरों तक सीवरेज कनेक्शन तथा स्ट्रीट लाइट्स की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में अतिक्रमण और रेहड़ी-फड़ी वालों की मनमानी के कारण न केवल शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा है, बल्कि शहर सिकुड़ता जा रहा है। मनमानी के चलते दुकानदार यहां किसी की नहीं चलने देते। जहां उन्हें लगता है कि उनके हित असुरक्षित हो रहे हैं वे प्रशासन के खिलाफ हो जाते हैं। यहीं नहीं, जिला के कुछ उपायुक्तों को इसी राजनीति के चलते दो से तीन महीने बाद यहां से ट्रांसफर भी किया जा चुका है। बैठक में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन, नशा निवारण कंेद्र की स्थापना, आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति सहित उद्योग, सामाजिक कल्याण, आयुर्वेद सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी मदों पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सुनयना शर्मा, उपमंडलाधिकारी हमीरपुर शशिपाल नेगी, बड़सर विशाल शर्मा, सुजानपुर शिवदेव सिंह, नादौन दिलेराम धीमान सहित सभी विभागों के उच्चाधिकारी व नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खड्डों में जाने वाले चोर रास्तों को करें बंद

अवैध खनन को लेकर डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में नदियों व खड्डों से किए जा रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। संबंधित विभागों सहित सभी उपमंडलाधिकारी इसके बारे में त्वरित कार्रवाई अमल में लाएं और ऐसे स्थलों की पहचान कर वहां तक जाने वाले अनधिकृत संपर्क मार्गों को बंद करने के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाएं। इसके लिए एक समिति का गठन करें और अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वालों के चालान काटकर उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।  इसके बारे में सभी संबंधित विभाग प्रतिमाह उन्हें रिपोर्ट देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App