बैजनाथ में बनेगा सीएम लोक भवन

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

बैजनाथ—पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के खंड विकास कार्यालय परिसर में 30 लाख रुपए से बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास तथा 24 लाख रुपए की लागत से बने ब्लॉक लेवल रिसोर्स सेंटर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब आदमी और लाइन में अंतिम खड़े व्यक्ति के लिए कार्य करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत प्रदेश में एक वर्ष में 960 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 260 विभिन्न कार्यों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ की सभी कूहलों की सफाई और बनाने के लिए 15 से 20 करोड़ रुपए लगेंगे उसे मनरेगा के तहत जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में जमीन उपलब्ध होने पर मुख्यमंत्री लोक भवनों का निर्माण  किया जाएगा। बैजनाथ में दो पंचायत भवनों के निर्माण को दस-दस लाख रुपए, पशु औषधालयों को दस लाख रुपए रिसोर्स सेंटर में फर्नीचर के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की और कॉरिडोर निर्माण के प्राक्कलन तैयार करने को कहा। पंचायती राज मंत्री ने इस अवसर पर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में अधिक विकास कार्य करने वाली तीन पंचायतों को पुरस्कृत किया। इसमें प्रथम संसाल पंचायत, जिसमें 83 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर मंढेर पंचायत में लाख 68 तथा गुनेहड़ पंचायत में 60 लाख के कार्य करने को पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त बैजनाथ खंड की सभी 48 पंचायतों के प्रधान को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का जल संरक्षण के जारी पत्र भी भेंट किया जिसे 22 जून को होने वाली ग्राम सभा मे पढ़ कर सुनाया जाएगा। बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी ने ग्रामीण विकास मंत्री का बैजनाथ आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने सरकार का बैजनाथ के लिए 54 लाख के दो भवन उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया। विकास खंड अधिकारी शशि पटियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कहा कि ब्लॉक लेवल रिसोर्स सेंटर के बनने से यहां मीटिंग और अन्य सरकारी समारोह के आयोजन में सहायता होगी।  कार्यक्रम में जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति, बैजनाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्ण जम्वाल, एसडीएम रामेश्वर दास, डीएसपी प्रताप ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App