भलेई मंदिर में भेंटों पर झूम भक्त

By: Jun 24th, 2019 12:11 am

जागरण में भजन गायक शशि शाहिद ने किया मां का गुणगान, झांकियां भी निकाली

 सुंडला—जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ भलेई माता मंदिर में शनिवार रात्रि वार्षिक जागरण का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय भजन सम्राट शशि शाहिद ने महामाई का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भक्ति विभोर कर दिया है। इस वार्षिक जागरण में चंबा सदर के विधायक पवन नैयर ने भी शिरकत की। मंदिर कमेटी के प्रधान कमल ठाकुर ने विधायक पवन नैयर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। भजन स्रमाट शशि शाहिद ने महामाई के जागरण की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की। तदोपरांत शशि शाहिद ने मां मुरादे पूरी करे, धौलागिरि पर्वत पे व रंग चढ़ गया मां दा लाल आदि भजन गाकर खूब समां बांधा। इस दौरान दिल्ली के आए कलाकारों ने बेहतरीन झांकियों के जरिए भी माहौल को भक्तिरस में डुबोया। इस वार्षिक जागरण में हजारों की तादाद में लोगों ने माता के दरबार में हाजिरी भरी। इससे पहले भलेई माता मंदिर कमेटी के प्रधान कमल ठाकुर ने भजन सम्राट को भी सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से हर वर्ष जागरण का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि जागरण के जरिए माता के दरबार में हाजिरी भरने पहंुचने लोगों को कमेटी की ओर से हरसंभव सहायता मुहैया करवाई गई। वार्षिक जागरण के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी कडे बंदोबस्त किए गए थे। बहरहाल, भलेई माता मंदिर के वार्षिक जागरण में भजन स्रमाट शशि शाहिद ने बेहतरीन प्रस्तुतियों के जरिए खूब समां बांधा। शशि शाहिद की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर पंडाल में मौजूद लोग खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App