भाटियां-राजपुरा स्कूल सफाई में नंबर वन

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

नालागढ़ -नालागढ़ उपमंडल के दो स्कूलों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह सम्मान नालागढ़ के सीसे स्कूल भाटियां और सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजपुरा को हासिल हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ष स्टेट इन्वायरमेंट लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया जाता है, जिसमें संस्थानों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाता है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाटियां की प्रिंसीपल सरोज चांगरा ने कहा कि यह पुरस्कार स्कूल प्रबंधन द्वारा सोलेड वेस्ट मैनेजमेंट, खाद गड्ढों की तैयारियां, नैपकिन को जलाने के लिए इंसीनेटर की स्थापना, रेन वॉटर हारवेसटिंग स्ट्रक्चर और पौधारोपण जैसी अन्य गतिविधियों के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्कूल को वर्ष 2016-17 में भी राष्ट्रीय स्तर पर एमएचआरडी मंत्रालय द्वारा राज्य स्कूल स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हो चुका है और यह सम्मान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर मिला है। उधर, सीसे स्कूल राजपुरा के प्रिंसीपल अदित कंसल ने बताया कि स्कूल के वसुंधरा ईको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति योगदान को सराहते हुए यह पुरस्कार मुख्यमंत्री के हाथों से मिला है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा इको क्लब प्रभारी सुमन कुमारी, अंजना कुमारी, अश्वनी कुमार, वसुंधरा इको क्लब के विद्यार्थी रूपकमल, स्वीटी, चंदन, सोनम व मंदीप कौर ने यह सम्मान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों से प्राप्त किया है। एसएमसी प्रधान राजकुमारी, समाजसेवी डा. भूपेंद्र सहित अभिभावकों ने स्कूल को इस सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App