भारत के तीन उच्च शिक्षण संस्थान दुनिया की ‘टॉप 20’ लिस्ट में…

By: Jun 20th, 2019 12:07 am

देश के दो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) समेत तीन उच्च शिक्षण संस्थान इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्यू एस रैंकिंग में टॉप 200 उच्च शैक्षणिक संस्थान में आ गए है।  वर्ष 2020 के लिए जारी इस रैंकिंग में आईआईटी मुंबई 152वें स्थान पर है, जबकि आईआईटी दिल्ली पिछले साल से 10 पायदान खिसककर 182वें स्थान पर है तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु 14 पायदान खिसक कर 184वें स्थान पर आ गया है। जबकि वर्ष 2019 की रैंकिंग में आईआईटी मुंबई 162वें, आईआईटी दिल्ली 172वें तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु 170वें स्थान पर था। वर्ष  2018 में आईआईटी मुंबई 179वें स्थान पर था जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान 190वें स्थान पर था। दो सौ और तीन सौ पायदान के बीच तीन और आईआईटी हैं, जिनमें आईआईटी मद्रास गत वर्ष की तरह 271वें स्थान पर आईआईटी खड़गपुर 28ावें तथा आईआईटी किन्नौर 291वें स्थान पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय 474वें तथा आईआईटी रूड़की 383वें स्थान पर और आईआईटी गुवाहाटी 491वें स्थान पर हैं। जाधवपुर विश्वविद्यालय, जामिया  मिलिया, अलीगढ़ मुस्लिम विवि, बीएचयू, मुंबई विवि, कोलकाता विवि, अमृता विश्वविद्यालय, हैदराबद विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल, थापर और एमिटी विश्वविद्यालय 1000 पायदान के भीतर हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी संस्थानों को बधाई दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App