भारत दूध उत्पादन में पहले स्थान पर

By: Jun 21st, 2019 3:47 pm
 

नई दिल्ली  – भारत दूध के उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर बना हुआ है और देश में इसका उत्पादन 7.4 प्रतिशत की दर से बढ रहा है। पशु पालन , डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि डेयरी और मत्स्य पालन के माध्यम से भी किसानों की आय बढाने के प्रयास किये जा रहे हैं । इसके लिए अलग मंत्रालय बनाया गया है । राष्ट्रीय डेयरी योजना के पहले चरण के तहत 18 राज्यों को शामिल किया गया है और इसके लिए 2242 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि पशुओं के मुंह पका खुर पका बीमारी की रोकथाम के लिए केन्द्रीय योजना शुरु की गयी है और इसके लिए 13442 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । पहले इस योजना के तहत 60 प्रतिशत राशि केन्द्र और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती थी । इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओं में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने कहा कि देश से 45000 करोड़ रुपये की मछलियां निर्यात की गयी है । मछलियों का निर्यात 11 प्रतिशत की दर से बढ रहा है । कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक लोग अब भी कृषि पर निर्भर हैं । उन्होंने कहा कि भूमि राज्यों का विषय है फिर भी उन्हें सलाह दी गयी है कि विकास कार्यो के लिए बहुफसली जमीन का उपयोग न करके बंजर जमीनों का उपयोग करें । उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन बना कर खेती कर सकते हैं और इसके लिए कानून भी बनाया गया है । ऐसे संगठनों को सरकार सहायता राशि भी उपलब्ध कराती है ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App