महज 13 हजार में घूमें दक्षिण भारत

By: Jun 19th, 2019 12:01 am

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोरपोरेशन चंडीगढ़ विशेष पैकेज के तहत देगा सुविधा

पंचकूला – अगर आप धर्मस्थलों पर और वो भी स्पेशल ट्रेन में घूमने के इच्छुक हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आप मात्र 13 हजार में दक्षिण भारत के सात तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे, वो भी स्पेशल ट्रेन से। इसका शेड्यूल जारी हो गया है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है, तो तैयार हो जाए फिर जम्मू, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और राजस्थान के धार्मिक पर्यटकों के लिए भारत दर्शन ट्रेन आगामी दो अगस्त को चंडीगढ़ से रवाना होने वाली है।  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोरपोरेशन (आईआरसीटीसी) चंडीगढ़ के रीजनल मैनेजर सुखविंदर पाल सिंह  ने बताया कि महज 13230 रुपए में 11 दिन और 12 रात में पर्यटकों को सात तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी और जयपुर में यात्री सवार हो सकते हैं। यह ट्रेन पहली अगस्त को जम्मू तवी से शाम 6.30 बजे रवाना होगी और पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। दो अगस्त, 2019 की सुबह यह गाड़ी चंडीगढ़ से रवाना होगी और 6 अगस्त को सुबह रामेश्वरम पहुंच जाएगी। वहां से यात्रियों को स्वामी रामनाथ मंदिर ले जाया जाएगा। उस दिन रात्रि विश्राम की व्यवस्था रामेश्वरम में ही होगी। अगले दिन गाड़ी मदुरै पहुंच जाएगी, जहां से मीनाक्षी मंदिर के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। वहां से गाड़ी तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो जाएगी। वहां कोवलम समुद्र तट और पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे, जिसके बाद शाम में गाड़ी कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएगी। कन्याकुमारी में समुद्र तट और विवेकानंद रॉक का भ्रमण कर यात्री तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। आठवें दिन गाड़ी रेनिगुंटा पहुंचेगी, जहां से यात्रियों को तिरुपति ले जाया जाएगा। तिरुपति में ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी। अगले दिन पद्मावती मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। 11वें दिन गाड़ी वापसी यात्रा के लिए रवाना हो जाएगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से या फिर एजेंट के माध्यम से कराई जा सकती है। चंडीगढ़ सेक्टर 34 स्थित आईआरसीटीसी के हेड ऑफिस में भी बुकिंग करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि आठ से 14 दिन के भीतर टिकट कैंसिल करवाने पर 25 फीसदी टूर पैकेज का चार्ज देना होगा। चार से सात दिन पहले टिकट कैंसिल करवाने पर 50 फीसदी टूर पैकेज का चार्ज देना होगा। चार दिन पहले या उससे भी कम पर 100 फीसदी टूर पैकेज का चार्ज देना होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App