मांगें पूरी न हुईं तो करेंगे प्रदर्शन

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—बिरोजा व तारपीन कारखाना वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर शीघ्र ही हमारी मांगों को लागू नहीं किया गया तो, यूनियन फैक्टरी गेट पर धरना-प्रदर्शन करेगी। साथ ही महाप्रबंधक कार्यालय का भी घेराव भी किया जाएगा। यूनियन के अध्यक्ष  बाबू राम चौधरी, सचिव भोला दत्त, वरिष्ठ उपप्रधान प्यार सिंह, उपप्रधान जगदीश राम, मुख्य सलाहकार नरेश कुमार, सलाहकार रामलाल सुमन, प्रेस सचिव देवराज, प्रचार मंत्री नंदलाल, संसार चंद, राहुल, बाबू राम, सुशांत कुमार व अनुराग आदि ने कहा कि मांगों के संदर्भ में महाप्रबंधक को 14 दिन का स्ट्राइक नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि 19 जूनवरी 2018 को यूनियन के पदाधिकारियों ने 21 सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा था, जिसमें से कुछ मांगों का निपटारा वन मंत्री ने फैक्टरी निरीक्षण के दौरान कर दिया था और शेष बची मांगों को प्रबंध निदेशक व महाप्रबंधक को जल्द से जल्द लागू करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी मांगों को लागू नहीं किया है। यूनियन के प्रधान बाबू राम चौधरी ने कहा कि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी 21 सूत्री मांग पत्र में 11 मांगें लागू नहीं हुई हैं, जिसके लिए यूनियन ने औद्योगिक अधिनियम के तहत मांगों के संदर्भ में तीन जून को 14 दिन का नोटिस महाप्रबंधक को दिया है। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक द्वारा श्रम कानून, फैक्टरी एक्ट, सोशल सिक्योरिटी एक्ट व औद्योगिक विवाद अधिनियम की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। बाबू राम चौधरी ने कहा कि यूनियन की लंबित मांगंे ये हंै कि वर्ष 2012 से ग्रेड-पे जो सभी वन विकास निगम के कर्मचारियों को दिया गया है, परंतु अभी तक फैक्टरी श्रमिकों को नहीं, कारखाना में दैनिक भोगी व अनुबंध श्रमिकों को अभी तक नियमित नहीं किया गया है, कारखाना के सभी श्रमिकों को ट्रेड होल्डर जैसा अलग से वेतन मान दिया जाए, श्रमिकों की पदोन्नति के आरएमपी रूल्ज में संशोधन किया जाए व कारखाना श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मेडिकल कैंप लगाएं जाए, जिसमें सभी प्रकार के डाक्टरों को सुनिश्चित करें सहित अन्य मांगें शामिल हैं। यूनियन ने सरकार से मांग की है कि 21 सूत्री मांग पत्र में शेष बची 11 मांगों को जल्द प्रबंध निदेशक को सुलझाने के आदेश जारी किए जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App