मानसून में बच्चों का रखें खास ख्याल

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

बरसात के मौसम और बचपन की यारी तो बहुत खूब होती है। तेज गर्मी के महीनों के बाद मौसम में आया बदलाव राहत की बौछारें लेकर आता है। हवा के तेज झोंकों के साथ बारिश होना  ऐसे में भला किसका दिल नहीं चाहेगा इस मौसम का आनंद उठाने का। और बच्चे, उनकी तो बात ही कुछ और है….

बच्चों के लिए बारिश कुछ ज्यादा ही खास होती है। वे खेल-खेल में ही बार-बार अपने कपड़े गीले करते हैं, लेकिन एक ओर जहां यह बरसात ठंडक और मस्ती लेकर आती है, वहीं साथ ही यह अपने साथ लाती है ढ़ेरों बीमारियां। ऐसे में जरा सी सावधानी बरतें तो बच्चे भी खुलकर इस मौसम का मजा उठा सकते हैं।

बच्चों में होने वाली बीमारियां

बच्चों का इम्युन सिस्टम बड़ों से कमजोर होता है, ऐसे में उनमें इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। बरसात में डायरिया, दस्त, वायरल फीवर, टायफाइड, सर्दी-खांसी आम बीमारियां हैं। इनमें पीलिया और टायफायड से बच्चे विशेष रूप से प्रभावित होते हैं।

 बरसात में कुछ बातों का ख्याल रखें

* बच्चों को बारिश में ज्यादा न भीगने दें।

*  बच्चों को ज्यादा देर भीगे हुए कपड़ों में न रहने दें।

  अगर बच्चे बरसात में भीग भी जाते हैं तो उनका सिर और बदन अच्छे से पोंछकर रखें।

* बाजार में बिकने वाली खुली चीजों को बच्चों को बिलकुल न खाने दें। इसके अलावा कच्चा और ठंडा खाना भी न खिलाएं।

* बच्चों को पानी उबालकर या फिल्टर करके ही दें। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस मौसम में घर से पानी की बोतल देकर ही भेजें।

*  बच्चों के हाथों एवं नाखूनों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।

* बच्चों में हर बार खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत डालें।

* मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें।

* इस मौसम में सूती कपड़े बच्चों के लिए ज्यादा अच्छे रहेंगे।

* छोटे बच्चों की स्किन बहुत सेंसेटिव होती है, लिहाजा उन्हें नहलाने के बाद कोई भी लोशन बिना चिकित्सीय सलाह के न लगाएं। इससे रैशेज हो सकते हैं।

*  इस मौसम में मच्छरों की भरमार होती है, इसलिए बच्चों को फुल पैंट या पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App