मार्चपास्ट में भल्याणी फर्स्ट

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

कुल्लू— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक भल्याणी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय अडंर-14 की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के 500 खिलाडि़यों ने खूब दमखम दिखाया। इस अवसर पर भल्याणी पंचायत के प्रधान हरीश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फतेह चंद नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत कुल्लवी परंपरानुसार स्वागत किया। वहीं, मुख्यातिथि ने अपने संबोधन करते हुए खिलाड़ी छात्रों को कहा कि नशा कैसा भी हो बुरा ही होता हैं। उन्होंने कहा कि बर्बादी का दूसरा नाम हैं नशा, इसलिए जरूरी हैं कि इनसान नशे से दूर रहे। उन्होंने बताया कि खासकर अभिभावकों को भी अपने बच्चों का ध्यान देना आवशक है, तभी इस नेशे का खात्मा किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेता खिलाडि़यों को भी पुरस्कृत किया। वहीं, एडीपीओ प्रेम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता सफल पूर्वक संपन्न हुई। जिसमें मार्चपास में भल्याणी ने पहला व सोयल ने दूसरा स्थान हासिल किया। वालीबाल में भल्याणी प्रथम, सोयल ने दूसरा स्थान लिया। कबड्डी में भुट्टी ने प्रथम, काईस ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो में खराहल प्रथम व भूमतीर दूसरे स्थान पर रहा। बैटमिंटन में भाल्टा ने प्रथम स्थान व दोघरी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। शतरंज प्रतियोगिता में ऐवरग्रीन पब्लिक सेउबाग ने पहला व भुट्टी ने दूसरा स्थान लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फतेह चंद नेगी ने मुख्यातिथि व आए हुए गणमान्य लोगों का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App