मोदी की दूसरी पारी से और मधुर होंगे रिश्ते

By: Jun 18th, 2019 12:03 am

अमृतसर पहुंचने पर बोले जापान के राजदूत, भारत में निवेश की भी कही बात

अमृतसर -सोमवार को जापान के राजदूत  केनजी हीरामत्सु पत्नी पेट्रिका हीरामत्सु संग अमृतसर पहुंचे।  उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार तथा पंजाब ब्यूरो इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन के सीईओ  तथा आईएएस अधिकारी रजत अग्रवाल भी मौजूद थे। हीरामत्सु ने पहले श्रीहरमंदिर साहिब में माथा टेका। इसके बाद जलियांवाला बाग तथा दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए। शाम को उन्होंने अटारी वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरिमनी का आनंद लिया। हीरामत्सु ने कहा कि जापान भारत में चार क्षेत्रों इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, फूड तथा टूरिज्म में निवेश करने का इच्छुक है। इस मीटिंग में अमृतसर के डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों, एसडीएम विकास हीरा, शिवराज सिंह बल, अमृतसर  पंजाब रोडवेज के जीएम जीएस  चावला तथा कई अन्य अधिकारी शामिल हुए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की शुरुआत तथा मेक इन इंडिया के नारे के बारे में बात करते हुए हीरामत्सु ने कहा कि मोदी के आने से दोनों देशों के रिश्ते और मधुर होंगे और आपसी समझौते से तरक्की की राह पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि वह भारत में रिलेशनशिप फॉर पीस इन एशिया के दूत बनकर आए हैं, ताकि तकनीक को विनाश की बजाए तरक्की में लगाया जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विन कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह गुरदासपुर के आईटीआई में जाएंगे। इसके बाद वह हिमाचल में भी सरकार के साथ मिलकर विकास की राह पर चर्चा करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App