मोदी के कूटनीतिक मुलाकातों का दौर जारी

By: Jun 29th, 2019 11:29 am

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर अपने कूटनीतिक मुलाकातों का दौर शनिवार को भी जारी रखा तथा ब्राजील और इंडोनेशिया के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,“करीबी और बहुमुखी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करना। श्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलोनारो ने जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार और निवेश, कृषि और जैव-ईंधन में सहयोग पर व्यापक चर्चा की।”इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ अपनी बैठक के दौरान श्री मोदी ने व्यापार और निवेश, रक्षा और समुद्री मोर्चों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया,“एक महत्वपूर्ण मित्र से मुलाकात करके जी 20 शिखर सम्मेलन की दूसरे दिन की शुरुआत। श्री मोदी ने राष्ट्रपति विडोडो के साथ वार्ता की।”श्री कुमार ने लिखा,“व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए श्री मोदी ने जी 20 शिखर सम्मेलन के इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ एक उपयोगी बैठक की। व्यापार और निवेश, रक्षा, समुद्री, अंतरिक्ष और भारत-प्रशांत के मसलों पर विचारों के आदान-प्रदान में सहयोग के विस्तार पर चर्चा की।” इसबीच आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने श्री मोदी के साथ एक सेल्फी को ट्वीट करके कहा,“कितना अच्छा है माेदी! जी20 शिखर सम्मेलन।” श्री मोदी ने पिछले दो दिनाें के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे और चीन के नेता शी जिनपिंग समेत विश्व के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है तथा उनके साथ द्विपक्षीय अथवा बहुपक्षीय बातचीत की है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App