राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता कल से

By: Jun 12th, 2019 12:01 am

सराहां स्कूल मंे सजेगा कार्यक्रम, अवादा बराना के छह छात्र सिलेक्ट

संतोषगढ़ -ऊना जिला के राजकीय माद्यमिक पाठशाला अवादा वराना के छह खिलाड़ी राज्य स्तर पर योग प्रतियोगिता में ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तर पर योग ओलंपियाड प्रतियोगिता हिमाचल के सिरमौर जिला में 13 जून से 14 जून तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में आयोजित होगी। आवादा वराना के शारिरिक शिक्षक विपन राजयदा ने बताया कि जिला स्तर पर हुए योग ओलंपियाड में उनके विद्यालय के योग खिलाडि़यों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर सिरमौर में होने जा रही अंडर-14 योग प्रतियोगिता में उनके विद्यालय के छह खिलाड़ी ऊना जिला की तरफ से हिस्सा लेंगे। इसमे उनकी पाठशाला की महिला वर्ग अंडर-14 में महक, कोमलप्रीत, दीपिका आदि खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। जबकि अंडर-14 पुरुष वर्ग में विशाल, आकाश व दिनेश आदि खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपने जिला का नाम राज्य स्तर पर चमकाएंगे। राज्य स्तर पर चयन को लेकर खिलाडि़यों के अविभावकों व गांववासियों में खुशी की लहर व्याप्त है। वहीं, इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीलम रानी, योगराज, कुलदीप सिंह, नीलम शर्मा, विपन राजयदा, बलराम सैणी, सुनीता देवी, सतनाम कौर, सुरेश सैणी, सरोज कुमारी, कांता रतन, आशा कुमारी, बीना कुमारी नरेश देवी, गुरपाल, किरण देवी, बीना देवी, मधु बाला, सुनीता देवी, राजकुमारी, सुच्चा राम व यशपाल सहित अन्य लोगो ने इन खिलाडि़यों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App