राज राजेश्वरी कालेज में छात्रों का धमाल

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

भोटा-राज राजेश्वरी कालेज ऑफ एजुकेशन भोटा मंे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि वाइस चांसलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर के प्रो. एसपी बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान डीएलएड की छात्राओं आंचल तथा सहेलियों द्वारा ग्रुप डांस से खूब समां बांधा। शबनम द्वारा सोलो डांस, साक्षी तथा पलक, रवीना तथा सहेलियों द्वारा पहाड़ी नाटी, अमित तथा मनीष द्वारा ड्यूट डांस, रिचा तथा सहेलियां द्वारा ग्रुप डांस और निधि तथा सहेलियों द्वारा षिव तांडव प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक व्यवसायी है और गुरु आनंदमय है, गुरु अंत काल तक पढ़ाने का आनंद लेता है, बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई का चयन करना चाहिए, गुरु और शिष्य का संबंध एक पवित्र संबंध है। अतः इसे कायम रखें। शिष्य के साथ की गई बेईमानी को भगवान भी कभी क्षमा नहीं करते हैं। इस दौरान राज राजेश्वरी एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन मनजीत सिंह ने पुरस्कार पाने वाले छात्रों को बधाई दी तथा छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। इस मौके पर विशेष अतिथि एवं हिम अकादमी के चीफ एडिटर  तीर्थ राम शर्मा को राज राजेश्वरी एजुकेशन सोसायटी द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, अध्यक्ष अरविंद्र कौर रानी तथा कालेज प्रिंसीपल डा. राजकुमार धीमान ने उन्हें स्मृति चिन्ह तथा 11000 रुपए भेंट किए, जबकि सीना देवी, मनीषा राणा तथा सुमिता कुमारी को क्रमशः पांच-पांच हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में रिटायर्ड हैडमास्टर सरदारी लाल चांगरा, इंदिरा पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल  वर्मा, विजय कुमार, हैड टीचर जीपीएस रोपड़ी, मुकेश शर्मा, शारीरिक अध्यापक जीएचएस रोपड़ी और डीडीएम साई कालेज ऑफ एजुकेशन नादौन के प्रिंसीपल डा. ओम प्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. राज कुमार धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व कालेज की वार्षिक गतिविधियों पर आधारित रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर कालेज का स्टाफ  भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम में वर्ष (2018-2019) में हुए क्रियाकलापों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रोंको मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App