राठी की नाटी पर नाचा बनीखेत

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

बनीखेत—कस्बे के ऐतिहासिक चार दिवसीय नाग जातर मेले के तीसरे दिन दंगल मुकाबले का आयोजन किया गया। दंगल मुकाबले में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल मुकाबले के शुभारंभ मौके पर कांगड़ा- चंबा के सांसद किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया। मेला कमेटी की ओर से सांसद को पगड़ी व हार पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर विशेष तौर से मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद किशन कपूर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आषाढ नाग मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने का मुददा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला कैबिनेट में उठाया जाता है। उन्हांेने कहा कि बनीखेत में आर्मी द्वारा गिराए गए श्मशानघाट को दूसरी जगह निर्मित करने के आदेश डीसी चंबा को दे दिए गए है। इस श्मशानघाट के निर्माण पर आने वाले खर्चे को एस्टीमेट मिलते ही सेक्शन कर दिया जाएगा। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ओर से 31 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इससे पहले नाग जातर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने दर्शकों का मनोरंजन किया। ठाकुर दास राठी ने शालू रे क्वार्टरे, रोहडू जाना मेरिए अमिए व प्रमिला तेरे गांव लागे मेले आदि गीत गाकर खूब समां बांधा। सांस्कृतिक संध्या में मुस्कान ठाकुर ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया। उधर, रविवार को पदर मैदान में नाग मेले को लेकर सजे अस्थायी बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने दुकानों पर  खरीददारी का लुत्फ उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App