रिकर्व पुरुष टीम ने रचा इतिहास

By: Jun 14th, 2019 12:06 am

ओलंपिक कोटे संग 14 सालों बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में

हर्टोगेनबॉश (हॉलैंड) – भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजों तरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए देश को तीन ओलंपिक कोटा स्थान दिलाने के बाद अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 14 वर्षों के बाद विश्व चैंपियशिप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय तिकड़ी ने यहां चल रही विश्व चैंपियनशिप में बुधवार को कनाडा को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था। भारत ने गुरुवार को क्वार्टफाइनल में चीनी ताइपे को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर सेमीफाइनल में मेजबान हॉलैंड को शूटऑफ में 5-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक मुकाबले में स्थान बना लिया। भारतीय टीम इससे पहले 2005 में मैड्रिड में हुई विश्व चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंची थी। उस टीम के सदस्यों में तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार, रॉबिन हंसदा और गौतम सिंह शामिल थे तथा इस टीम ने रजत पदक हासिल किया था। तरुणदीप 14 साल के बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम में भी शामिल हैं।  वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय पुरुष टीम ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है। भारतीय पुरुष टीम पिछले रियो ओलंपिक 2016 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों को तीन खिलाडि़यों को ओलंपिक कोटा मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App