रैली निकाल पर्यावरण का संदेश

By: Jun 5th, 2019 12:07 am

कुल्लू –जिला कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित संस्कार वैली स्कूल के नन्हे छात्रों स्कूल प्रबंधन व स्टाफ  ने जिला कुल्लूू के देव जमलू का आशीर्वाद लेकर ग्राउंड में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक रैली भी निकाला और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को भी जागरूक किया। संस्कार वैली स्कूल के प्रबंधक अमीना व स्कूल स्टाफ  ने भी इस पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया। स्कूल की हेड गर्ल अक्षरा ने स्कूल स्टाफ  व छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस उपलक्ष्य पर स्कूली छात्रों ने एक रैली के माध्यम से  ढालपुर मैदान में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया व कुछ पौधे भी रोपे व लोगों को भी पौधरोपण के लिए जागरूक कर एक अच्छा संदेश दिया।

पर्यावरण बचाने को युवा आएं आगे

कुल्लू । पर्यावरण को बचाने के लिए आज के दौर में सबसे अहम भूमिका युवा पीढ़ी ही निभा सकती है और पर्यावरण की रक्षा भी कर सकती है। यह बात यहां मंगलवार को कुल्लू के बचत भवन में आयोजित पर्यावरण सेमिनार को संबोधित करते हुए एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज पर्यावरण बिगड़ा है। उसे बचाने के लिए भी चुनौतियां काफी है। हालांकि पर्यावरण को बचाने के लिए बेहतर प्रयास जारी है। लेकिन इस और बेहतर व इसके संरक्षण को लेकर युवा पीढ़ी सहित सभी को आगे आना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App