लैंप छात्रवृत्ति योजना के लिए नौ जून को होगी लिखित परीक्षा

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

गगरेट —निर्धन मेधावी विद्यार्थियों के लिए ल्यूमिनस उद्योग द्वारा दी जाने वाली लैंप छात्रवृत्ति योजना के लिखित परीक्षा का आयोजन नौ जून को होगा। इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति को पाने के लिए तीस स्कूलों के 423 विद्यार्थी लिखित परीक्षा देंगे। इस परीक्षा का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अंबोटा में होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति पाने के लिए फिर साक्षात्कार से गुजरना पड़ेगा। ल्यूमिनस उद्योग द्वारा निर्धन परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा में मद्द के लिए हर साल करीब एक करोड़ रुपए सीएसआर के तहत लैंप छात्रवृत्ति योजना पर खर्च किया जाता है। अंकुर संस्था के माध्यम से चलाई जा रही इस छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को विशेष कक्षाओं में कोचिंग दी जाती है और उनकी फीस भी ल्यूमिनस उद्योग द्वारा ही दी जाती है। इस योजना का लाभ ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों में इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। लैंप छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने वाली एक छात्रा हाल में ही प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए वार्षिक परिणाम में प्रदेश भर में टॉप टेन में स्थान पा चुकी है। लैंप छात्रवृत्ति योजना का संचालन कर रही अंकुर संस्था की परियोजना प्रबंधक मनीषा मिश्रा ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं और इन विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के साथ नौ जून को सुबह नौ बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा में रिपोर्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ल्यूमिनस उद्योग के वाइस प्रेजीडेंट अरुण राघव व उप महाप्रबंधक अजय भारद्वाज इस परीक्षा को भी मानीटर कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App