वर्तमान महासचिव कमलजीत शर्मा ने फिर जताई दावेदारी

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

शिमला—प्रदेश सचिवालय में चुनाव का बिुगल बज चुका है। हर दो साल के बाद यहां सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन का चुनाव होता है। तय चुनावी शेडयूल के मुताबिक 10 से 12 जून तक नामांन भरे जाएंगे। इसी क्रम में सोमवार को अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए  कर्मचारी नेताओं ने नामांकन भरा है। अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र सिंह बॉबी और महासचिव पद के लिए कमलजीत शर्मा ने नामांकन भरा है। हालांकि नामांकन भरने के लिए अभी दो दिन शेष है। इसे देखते हुए पहले दिन कर्मचारी नेताओं ने खास रूची नहीं दिखाई है। निर्वाचन अधिकारी प्रदीप जसवाल ने बताया कि 20 जून को सचिवालय में होने वाले मतदान के लिए इन दिनों मेंबरशिप करवाई जा रही है। हालांकि पूर्व में यहां 810 मतदाता थे, जो अब बढ़ने की संभावना हैं। मेंबरशिप प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची जारी की जाएगी। यह चुनाव एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक उपाध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एक संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष और नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हो रहा है। नामांकन के पहले दिन वर्तमान में महासचिव के पद पर कार्यरत कमलजीत शर्मा ने फिर से इसी पद के लिए दावेदारी जताई है। बताया गया कि वर्तमान अध्यक्ष संजीव शर्मा भी एक बार फिर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App