विंडीज ने पहले ही मैच में पाक को पिलाया पानी

By: Jun 1st, 2019 12:08 am

ओशन थॉमस-जेसन होल्डर का कहर, क्रिस गेल के आतिशी धमाके से सात विकेट से दर्ज की जीत

नॉटिंघम -तेज गेंदबाज ओशन थॉमस(27 रन पर चार विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर(42 रन पर तीन विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल(50) के आतिशी अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्वकप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज़ में सात विकेट से हरा दिया। दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 108 रन बनाकर विश्वकप में विजयी आगाज़ किया। शुक्रवार को वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान टीम पस्त हो गई। पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके बाद उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं रह गया। थॉमस और होल्डर के शानदार प्रदर्शन को गेल ने परवान चढ़ाया और मात्र 34 गेंदों में छह चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से 50 रन ठोक डाले। गेल का वनडे में यह लगातार छठा अर्द्धशतक था और वह लगातार छह अर्द्धशतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम लगातार नौ अर्द्धशतक का विश्व रिकार्ड है। गेल ने अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दी और चौथे ओवर में हसन अली पर लगातार दो छक्के जड़े। उन्होंने 10वें ओवर में वहाब रियाज़ पर एक छक्का और दो चौके लगाए। वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा, जब शाई होप को मोहम्मद आमिर ने आउट किया। आमिर ही कुछ प्रभावशाली गेंदबाज़ दिखाई दे रहे थे। अगर पाकिस्तान के पास एक अच्छा स्कोर होता तो आमिर विंडीज़ को संकट में डाल सकते थे। आमिर ने डैरेन ब्रावो को शून्य और फिर गेल को भी आउट किया।  गेल का विकेट टीम के 77 के स्कोर पर गिरा। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर वेस्टइंडीज़ को 14वें ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। पूरन ने वहाब रियाज़ की गेंद पर विजयी छक्का मारा। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने छह ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिये। पाकिस्तान ने इस तरह अक्तूबर, 1987 से मार्च, 1988 तक लगातार दस वनडे हारने के अपने रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। यह उसकी लगातार 11वीं वनडे हार थी। पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन विश्वकप में भी जारी रहा और उसकी टीम टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 22 ओवर के अंदर ही निपट गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App