विकास की सशक्त नींव रख रहे जयराम ठाकुर

By: Jun 16th, 2019 12:02 am

शिमला —परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक नए ‘विकास युग’ का प्रारंभ हो रहा है, जिसकी सशक्त नींव के लिए मुख्यमंत्री कड़ी मेहनत कर देश-विदेश में भ्रमण कर प्रदेश के प्रति एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर रहे हैं। अपनी मेहनत और दूरदर्शी विचार के चलते मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास युग के वैश्विक ब्रांड एंबेसेडर बन कर उभरे हैं। मुख्यमंत्री के हाल ही के विदेश दौरों से यह साबित हो रहा है कि वह प्रदेश के विकास के लिए अब तक के सबसे बेहतर और सफल प्रयास कर रहे हैं। जर्मनी और नीदरलैंड के दौरों के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़े पैमाने पर विदेशी निवेशकों को हिमाचल में निवेश करने के लिए आकर्षित किया है। नीदरलैंड प्रवास बेहद सफल रहा है, जिसमें उन्होंने वहां पर सरकार के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात कर हिमाचल में विकास की अपार संभावनाओं की चर्चा कर उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने नीदरलैंड में भारतीय मूल के नागरिकों से भी मुलाकात की तथा उन्हें हिमाचल आने के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री के मौजूदा तथा भविष्य के प्रस्तावित विदेश दौरे प्रदेश में निश्चित रूप से निवेश को बढ़ावा देंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App