विकास में लोगों की भागीदारी आवश्यक

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा बोलीं, कल्याणकारी नीतियों को पात्र लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता

कुल्लू –उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला का सर्वांगीण विकास हो, लोगों की समस्याओं का समाधान हो सरकार की कल्याणकारी नीतियों का पात्र लोगों को समयबद्ध लाभ मिले। इसके लिए वह सुव्यवस्थित तरीके से कार्य करेंगी। इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि लोगों की  सामाजिक, आर्थिक, उत्थान व क्षेत्र विकास के लिए सरकार की अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम हैं और इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विभागों को उनसे संबंधित योजनाओं पर तेजी से कार्य करने तथा लोगों को लाभान्वित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर बल रहेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों की सड़कों का समुचित रख-रखाव करने के निर्देश दिए।  वहीं, उपायुक्त ने लोगों से गीले व सूखे कूडे़ की घर पर ही छंटाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना कूड़े-कचरे की समस्या से निजात पाना व्यावहारिक नहीं है। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि मनाली में कचरा निस्तारण संयंत्र का निर्माण कार्य जारी है।  उन्होंने कहा यदि किसी क्षेत्र में कूड़ा एकत्र नहीं किया जा रहा है तो इस संबंध में तुरंत संबंधित नगर परिषद को सूचित करें।

साहसिक गतिविधियों पर नजर रखें विभाग

उपायुक्त ने कहा कि जिला में संचालित की जा रहीं साहसिक गतिविधियां केवल प्रशिक्षक पैरा ग्लाइडरों व राफ्टरों की निगरानी में की जानी चाहिएं। उन्होंने इस संबंध में पर्यटन विभाग को लगातार निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि बहुत से पर्यटक नदियों के समीप पत्थरों पर चढ़कर  सेल्फी लेने से नहीं झिझकते हैं और अनहोनी का भय बना रहता है। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को जिला में नदी-नालों के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। उन्होंने होटलियरों, टैक्सी चालकों तथा स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे पर्यटकों को इस संबंध में जागरूक करें और पर्वतीय क्षेत्रों के संभावित खतरों से भी अवगत करवाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App