विवाद भूल आस्ट्रेलिया को पीटने उतरेगा भारत

By: Jun 9th, 2019 12:07 am

लंदन – भारतीय क्रिकेट टीम विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बलिदान बैज से उठे विवाद से बाहर निकलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में जीत और आत्मसम्मान के लिए लड़ेगी। भारत ने इस विश्व कप में अपना अभियान द.अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के साथ शुरू किया था, लेकिन इस पर धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों पर लगे भारतीय सेना के बलिदान बैज को लेकर उठे विवाद ने ग्रहण लगा दिया। बीसीसीआई ने इस विवाद में आईसीसी से  लचीलापन दिखाने की अपील की थी, लेकिन आईसीसी ने भारतीय बोर्ड का आग्रह सिरे से ठुकरा दिया था। अब धोनी अपने दस्तानों के साथ तो खेलेंगे, लेकिन उन्हें इस चिन्ह को ढकने के लिए उस पर बैज लगाना होगा। अब यदि धोनी  मैच में इन दस्तानों के साथ उतरते हैं, तो उन्हें आईसीसी की फटकार का सामना करना पड़ेगा। रविवार को मैच शुरू होने पर भारत के क्षेत्ररक्षण करते समय सभी निगाहें धोनी के दस्तानों पर रहेंगी कि वह बलिदान के चिन्ह को किस तरह ढक कर आते हैं। भारत इस मुकाबले में वही टीम उतारेगा, जिसने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया था। यह मुकाबला निश्चित रूप से विस्फोटक होगा, क्योंकि दोनों टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहली ही खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App